सीटू ने भविष्य निधि की ब्याज दर में कटौती को मेहनतकशों पर हमला बताया

झारखंड
Spread the love

रांची। श्रमिक संगठन सीटू ने भविष्य निधि की ब्याज दर में कटौती करने को मेहनतकशों पर एक और हमला करार दिया है। संगठन के अतिरिक्‍त महासचिव आरपी सिंह ने कहा कि मोदी सरकार मेहनतकशों के खिलाफ लगातार नफरती मुहिम चल रही है। इस क्रम में मजदूरों की भविष्य निधि की ब्याज दर घटाकर 8.5% से 8.1% कर दी है।

सीटू ने कहा कि यह ब्‍याज दर 44 साल में सबसे कम है। यह फैसला ईपीएफ बोर्ड में मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों के ऊपर सरकारी-उद्योगपतियों के ‘बहुमत’ के नाम पर लिया गया। ईपीएफओ में सीटू के प्रतिनिधि ने इसका सख्त विरोध किया।

अतिरिक्‍त महासचिव ने कहा कि प्रोविडेंट फंड मजदूरों की सेवानिवृत्ति के समय काम आने वाला पैसा है। उनके बुढ़ापे का सहारा है। यह गरीबों और मेहनत करने वाले हिन्दुस्तान से नफरत करने वाले लोग है। इन्हें ना देश, ना उसके नागरिक से प्‍यार है। सिर्फ कारपोर्रेट के मुनाफे प्यारे लगते हैं। देश का मजदूर वर्ग 28 और 29 मार्च की देशव्यापी हड़ताल में इस धोखाधड़ी का जवाब देगा।