कल से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का होगा टीकाकरण, यहां करें रजिस्‍ट्रेशन

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • टीकाकरण के लिए COWIN पर होगा सेल्फ रजिस्ट्रेशन
  • फिलहाल सरकारी टीकाकरण केंद्र पर दिया जाएगा टीका

रांची। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (16 मार्च) से रांची जिला में 12-14 वर्ष तक के बच्चों के कोविड टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी। रांची सदर अस्पताल से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

12-14 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड टीका (Corbevax) को सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है। स्कूलों के माध्यम से बच्चों को यह टीका दिया जाएगा। इसके लिए अलग से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे।

12-14 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए सभी एमओआईसी को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। टीकाकरण के लिए COWIN पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। साथ ही ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी लाभार्थी करा सकते हैं।

रांची जिला में 12-14 वर्ष के लगभग 2 लाख 11 हजार 138 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। टीके की दो खुराक दी जानी है, जो 28 दिन के अंतराल पर दिया जा सकता है।

साथ ही अब 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोग बूस्टर डोज़ ले सकेंगे। पहले बूस्टर डोज 60 वर्ष के ऊपर के कोमोरबिड व्यक्ति को ही दिया जाता था, जो अब 60 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्ति के लिए उपलब्ध होगा।