पंजाब। पंजाब में अब विधायकों को सिर्फ़ एक ही पेंशन मिलेगी। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह बड़ा फैसला लिया है। सीएम के नए निर्देश के मुताबिक विधायकों के पेंशन फार्मूले में बदलाव होगा। पंजाब में अभी तक व्यवस्था यह थी कि जितनी बार कोई विधायक बनता था, उतनी बार उसकी पेंशन पक्की हो जाती थी।
नई व्यवस्था से अब कोई भी व्यक्ति कितनी बार भी विधायक बना हो लेकिन उसको पेंशन केवल एक बार विधायक बनने वाली ही मिलेगी। बता दें कि सीएम बनने के बाद मान ने कल ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की थी। उन्होंने राज्य की तंग आर्थिक हालत का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी से पंजाब के लिए एक लाख करोड़ रुपए के पैकेज की मांग भी की थी।
उन्होंने कहा कि हर साल 50,000 करोड़ के हिसाब से अगले 2 साल पंजाब को 1 लाख करोड़ रुपए की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया था कि वित्त मंत्री के साथ बातचीत के बाद पंजाब की हर संभव मदद की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पीएम से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार को सहयोग देने की गुजारिश भी की थी।