झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा की चार कोयला खदानों की नीलामी

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

  • इन खदानों का संयुक्त भंडार 498.10 मिलियन टन हुआ

नई दिल्‍ली। वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के चौथे ट्रेंच के पहले दिन चार खदानों की नीलामी हुई। झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा की चार पूरी तरह से अन्वेषित कोयला खदानें नीलामी के लिए रखी गईं। इन कोयला खदानों का संयुक्त भंडार 498.10 मिलियन टन हुआ।

कोयला मंत्रालय ने 16 दिसंबर, 2021 को सीएमएसपी अधिनियम के 14वें ट्रेंच और एमएमडीआर अधिनियम के चौथे ट्रेंच के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी।

सभी चार कोयला खदानें पूरी तरह से अन्वेषित कोयला खदानें हैं इन कोयला खदानों में भूगर्भीय भंडार 498.10 मिलियन टन है। इन कोयला खदानों के लिए संचयी पीआरसी सालाना 10.76 मीट्रिक टन है।

पहले दिन के परिणाम

क्रम संख्याखदान का नामराज्यपीआरसी (एमटीपीए)भूगर्भीय भंडार (एमटी)सफल बोली लगाने वाली कंपनीरिजर्व मूल्य (फीसदी)अंतिम ऑफर (फीसदी)
1राबोडीह ओसीपीझारखंड2.50133.17  ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड/ 2422114.006.00
2चिनोरामहाराष्ट्र0.25617.85बीएस इस्पात लिमिटेड/ 649794.0053.00
3-4उत्कल बी 1 और उत्कल बी 2ओडिशा8.00347.08जिंदल स्टील और पावर लिमिटेड /648984.0015.25