DU समेत सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अब कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से मिलेगा दाखिला, नहीं निकलेगा कटऑफ

देश नई दिल्ली शिक्षा
Spread the love

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बड़ा फैसला लिया है। अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) समेत सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कटऑफ लिस्ट नहीं निकाली जाएगी। UGC अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों को स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों के दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में प्राप्त अंकों का उपयोग करना होगा।

सीयूईटी का आयोजन जुलाई के पहले सप्ताह में किया जाएगा। अब विभिन्न विश्वविद्यालयों के पात्रता मानदंडों को छोड़कर छात्रों के दाखिले में 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

कुमार ने कहा कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को अपने पाठ्यक्रमों में दाखिला देने के लिए सीयूईटी में प्राप्त अंकों पर विचार करना होगा। 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों को यूजीसी से आर्थिक सहायता मिलती है।