अजय उद्यान का होगा जीर्णोंद्धार, डीसी ने डीपीआर बनाने का दिया निर्देश

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। नगर परिषद क्षेत्र स्थित अजय उद्यान का जीर्णोंद्धार किया जाएगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने 22 मार्च को उद्यान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को उद्यान के जीर्णोद्धार के लिए जल्द  डीपीआर बनाकर देने का निर्देश दिया।

उपायुक्‍त ने डीपीआर में झारखंड की स्थानीय संस्कृति को परिभाषित करता हुआ म्यूजिक गैलरी और ग्रीन एरिया विकसित किये जाने का प्रस्ताव शामिल करने का आदेश दिया।

आज के निरीक्षण में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर विजय कुमार व जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन भी उपस्थित थे।