समस्तीपुर। समस्तीपुर में शराबबंदी की पोल खोलती तस्वीरें सामने आयी हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट में अश्लील गानों के साथ खूब ठुमके भी लगे।
ताजा मामला समस्तीपुर के खानपुर थाना छेत्र का है जहां 27 फरवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इसमें उसी गांव के पैक्स अध्यक्ष जय कृष्ण दत्त ने एक आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया था और खुद शराब के नशे में टल्ली हो कर डांस करते नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह पैक्स अध्यक्ष शराब के नशे में धुत्त हो कर बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि लेट्सअप नहीं करता है। पुलिस इस वीडियो की जांच कर आगे की करवाई करने की बात कही है।