सुखदेव नगर थाना प्रभारी के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची जिले के सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला उठा है। विधायक बंधु तिर्की ने यह मामला उठाया है। उन्‍होंने विधानसभा अध्‍यक्ष र‍वींद्र महतो को 21 मार्च को इस बाबत आवेदन सौंपा। कार्रवाई प्रारंभ करते हुए इसकी गहनता से जांच करने करने की मांग की है।

आवेदन में विधायक ने कहा है कि 16 मार्च की सुबह 9 बजे रांची के हरमू, गंगा नगर स्थित सरना कॉलेज छात्रावास में करीब 200 की संख्या में असमाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ की। छात्रावास की चाहरदीवारी को पूरी तरह तोड़ दिया। छात्रों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें छात्रावास खाली करने को कहा गया। छात्रों की राशन सामग्री एवं वस्त्रों को कुओं में डाल दिया गया। इस घटना की सूचना छात्रों द्वारा सुखदेव नगर थाना प्रभारी को दूरभाष से दिये जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा छात्रों को थाना प्रभारी द्वारा फटकार लगाते हुए लिखित शिकायत करने पर जोर दिया गया।

बंधु ने लिखा है कि विधायक जिगा सुसारण होरो द्वारा भी थाना प्रभारी को इस घटना की जानकारी दी गई, परंतु उनके साथ भी थाना प्रभारी का अशोभनीय आचरण रहा। नवीन सरना छात्रावास की घटना को लेकर मैं एवं विधायक जिगा सुसारण होरो, राजेश कच्छप और सुखदेव भगत (पूर्व विधायक) की टीम 17 मार्च, 2022 को 11 बजे पूर्वाह्न घटना स्थल पर पहुंची। छात्रावास में हुए घटना का जायजा लिया। इसके बाद छात्रों की उपस्थिति में बैठक की गई। इस बैठक में थाना प्रभारी ममता कुमारी एवं अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। इस दौरान जिगा सुसारण होरो अपने संबोधन के लिए खड़े हुए। उनके द्वारा घटना की कड़ी निंदा करते हुए सुखदेव नगर थाना प्रभारी के आचरण एवं व्यवहार पर सवाल खड़ा किया गया।

जिगा सुसारण होरो द्वारा कहा गया कि घटना की जानकारी मिलते ही मेरे द्वारा थाना प्रभारी को फोन किये जाने पर भी उनका व्यवहार अशोभनीय था। इससे वह हतप्रभ रह गये। इसी बात को लेकर सदस्य के द्वारा कहा गया कि आप थाना प्रभारी हैं, कोई गर्वनर नहीं। उन्हें याद दिलाया गया कि यह मर्यादा के विरुद्ध आचरण प्रतीत होता है। बैठक का समापन होने पर सभी सदस्य वहां से चले गये।

बंधु ने आवेदन में लिखा है कि दूसरे दिन सोशल मिडिया के माध्यम से हम सभी ने देखा कि ‘ममता कुमारी थाना प्रभारी के समर्थन में आया झारखंड पुलिस एसोसिएशन, स्पीकर से करेगें जेएमएम विधायक की शिकायत’ शीर्षक समाचार को पढ़ा और अचभित हो गया।

विधायक ने लिखा है कि मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, झारखंड सरकार ने 18 जनवरी, 2021 द्वारा सभी विभागाध्यक्ष, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडलाधिकारी एवं सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर हिदायत की है कि जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाय। लेकिन थाना प्रभारी, सुखदेव नगर ने अपने कर्तव्य का खुलेआम धज्जियां उड़ा दी है, जिससे एक जनप्रतिनिधि के विशेषाधिकार का क्षय हुआ है।

बंधु ने अनुरोध किया है कि सुखदेव नगर थाना प्रभारी श्रीमती ममता कुमारी के विरूद्ध विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए इसकी गहनता से जांच करने की जाय, ताकि जनप्रतिनिधियों की मर्यादा अक्षुण्ण बनी रहे।