उत्तराखंड सीएम के नाम पर आज मुहर लगा सकती है बीजेपी, जानें गोवा में कौन बन सकता है सीएम

देश
Spread the love

नई दिल्ली। बीजेपी आज उत्तराखंड के लिए अपने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकती है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की देखरेख में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।

कल गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी। ऐसे में सीएम पद के लिए इस रेस में धामी ही सबसे आगे हैं। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कोई नाम सामने नहीं आया है। उत्तराखंड में सीएम पद के दावेदारों में धामी के अलावा सुरेश भट्ट, अनिल बलूनी, विधायक धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, रितु खंडूरी और पार्टी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का भी नाम शामिल है।

उधर, गोवा में सीएम पद को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे के बीच रेस चल रही है लेकिन माना जा रहा है कि सावंत एक कार्यकाल और पूरा करेंगे।