28 साल का युवक और 67 साल की बुजुर्ग महिला को हुआ प्यार, लिव इन रिलेशनशिप के लिए कोर्ट में करवाई नोटरी

देश
Spread the love

ग्वालियर। प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, यह किसी भी उम्र में हो सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मुरैना जिले की रहने वाली 67 साल की रामकली को 28 साल के युवक से प्यार हो गया है और ये दोनों लिव-इन रिलेशन में रह रहे हैं।

दोनों ने इसे लेकर कहा, वे एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन शादी नहीं करना चाहते हैं। इसलिए अपने लिव इन रिलेशन को मान्यता देने के लिए ग्वालियर कोर्ट पहुंचे हैं। इन दोनों ने कोर्ट में लिव इन रिलेशन में रहने के लिए नोटरी करवाई है। इस बारे में एडवोकेट दिलीप अवस्थी ने कहा कि यह कपल मुरैना जिले के कैलारस में रहते हैं। 67 वर्षीय रामकली और 28 वर्षीय भोलू एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दूसरे के साथ में रहना चाहते हैं लेकिन शादी नहीं करना चाहते। साथ रहने के दौरान कोई विवाद ना हो, इसलिए इन दोनों ने नोटरी कराई है।

उन दोनों ने बताया कि लिव इन रिलेशन में रहने के कारण आने वाले वक्त में किसी तरह का कोई झगड़ा ना हो, इसके लिए दस्तावेजों के साथ नोटरी कराने के लिए आए हैं। एडवोकेट का इस बारे में कहना है, इस तरह के कपल विवादों से बचने के लिए लिव इन रिलेशन की नोटरी कराते हैं लेकिन ऐसे दस्तावेज कानूनी रूप में मान्य नहीं हैं।