पटना। अभी-अभी बड़ी खबर पटना जंक्शन से आयी है। अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन की एक बोगी से 4322 ग्राम सोने का बिस्किट जब्त किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने पटना जंक्शन पर यह कार्रवाई की है। डीआरआई की टीम ने अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन में छापेमारी कर सोना बरामद किया है। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि डीआरआई की पटना टीम को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन में छापेमारी कर 4322 ग्राम सोने का बिस्किट जब्त किया। डीआरआई ने 2.26 करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार यह सोना म्यांमार से तस्करी कर भारत लाया गया था। फिलहाल डीआरआई की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी है।