उत्तर प्रदेश। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए रविवार से रात्रि कालीन कर्फ्यू का वक्त रात 11 बजे से किया गया है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लागू था, अब इस समय में बदलाव किया गया है।
यहां बता दें कि नाइट कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य तरह के मूवमेंट पर प्रतिबंध होता है। वहीं सरकार ने अब कोरोना में मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इससे पहले शनिवार को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 1,85,552 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 1,776 नये मामले आये हैं।
प्रदेश में अब तक कुल 10,17,15,215 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 3101 लोग तथा अब तक कुल 20,18,074 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 15,276 एक्टिव मामले है।