नई दिल्ली। भगौड़े नीरव मोदी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने ईडी को भगोड़े अपराधी नीरव मोदी की 39 संपत्तियों को जब्त करने की अनुमति दे दी है.
इसके अलावा कोर्ट ने नीरव मोदी और उनकी कंपनियों द्वारा गिरवी रखी गई या बंधक की गई 9 संपत्तियों की मांग करने वाले पीएनबी के आवेदन को भी अनुमति दे दी है.
बता दें कि विशेष पीएमएलए कोर्ट ने दिसंबर 2019 में भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के अनुसार नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था.