प्रांतीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्या मंदिर के विद्यार्थी सम्‍मानित

झारखंड शिक्षा
Spread the love

धनबाद। प्रांतीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर, सिनीडीह के छात्र-छात्राओं को मंगलवार को सम्मानि‍त किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया था। इन विद्यार्थियों ने प्रांतीय सुलेख, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में हिस्‍सा लिया था। बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

प्रांतीय सुलेख प्रतियोगिता में तृतीय कक्षा की छात्रा जूही को तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा तेजस कुमार को प्रथम, निबंध प्रतियोगिता में कक्षा एकादश की छात्रा कुमुद कुमारी को प्रथम और इसी प्रतियोगिता के कक्षा द्वादश में राधा कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह अवसर विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पूरे झारखंड में अपना परचम लहराया। परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता है। यदि विद्यार्थी अपना उत्तरदायित्व समझ ले तो हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं।

प्राचार्य ने कहा कि विद्या भारती समय-समय पर हर तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारती है। धन्यवाद विद्यालय के उप प्राचार्य दुर्गेश नंदन सिन्हा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।