यूक्रेन-रूस तनाव : इंडियन एंबेसी ने भारतीय छात्रों से देश लौटने को कहा

देश
Spread the love

नई दिल्ली। यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों से अपील की है कि वे देश छोड़कर निकल जाएं। भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि खासतौर पर छात्र अस्थायी तौर पर लौट सकते हैं, जिनका ठहरना बहुत जरूरी नहीं है।

दूतावास की ओर से भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे यूक्रेन की गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें। भारतीय नागरिकों से यूक्रेन में अपना स्टेटस साझा करने को भी कहा गया है ताकि किसी भी तरह की स्थिति में उन तक पहुंचा जा सके। हालांकि दूतावास ने यह भी साफ किया है कि फिलहाल यूक्रेन में उसका काम सामान्य तरीके से चल रहा है।

भारत से पहले अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों की ओर से अपने नागरिकों को यूक्रेन न जाने की सलाह दी जा चुकी है। यूक्रेन में युद्ध का संकट मंडरा रहा है और रूस ने सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों और बड़े पैमाने पर हथियार जमा कर रखे हैं।