कैमूर। बिहार के कैमूर जिले में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गये। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक हादसा कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार के समीप हुई। एक ट्रक में बालू व दूसरे में कोयला लदा हुआ था। दोनों ट्रक रोहतास से मोहनिया की तरफ आ रहे थे। तभी दोनों ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद कोयला लदे ट्रक की केबिन में आग लग गई। ड्राइवर और खलासी इससे नहीं निकल पाये। केबिन में ही फंसे रहे। इस कारण आग में जलने से दोनों की मौत हो गई।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग व कुदरा पुलिस को दी। दोनों घटना स्थल पर पहुंचे। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।