रांची की 29 दुकानें को सील करने पर ट्रिब्यूनल ने लगाई रोक, जानिए कब होगी सुनवाई

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची अपर बाजार की 29 दुकानों को सील किए जाने के मामले पर हाइकोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान मंगलवार शाम को ही ट्रिब्यूनल का आदेश भी आ गया। इस आदेश से अपर बाजार के दुकानदारों को राहत मिली है।

वहीं अगली सुनवाई के लिए सात और आठ फरवरी तय की गई है। तब तक नगर निगम किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकता है। इससे पहले हाइकोर्ट ने भी नगर निगम से कहा था कि ट्रब्यूनल का फैसला आने तक वह दुकानों को सील न करे।