मुंबई में हटा नाइट कर्फ्यू, रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, पार्क को पचास फीसदी के साथ खोला जा सकेगा

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। मुंबई में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण नाइट कर्फ्यू से लेकर तमाम पाबंदिया लगा दी थी, लेकिन अब सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है। रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल, पार्क को कम फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है।

राज्य सरकार ने कोविड के घटते हुए मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल, पार्क को पचास फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है, इसके अलावा नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है, जो कि इससे पहले रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा था।

ये पाबंदियां हटी रेस्टोरेंट के लिए 10 बजे तक की समय सीमा हटा दी गई। स्विमिंग पूल पचास फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। पार्क, बीच, गार्डन के खुलने पर अब रोक नहीं। अम्यूजमेंट पार्क पचास फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। लोकल टूरिस्ट स्पॉट खुल सकेंगे।

पाबंदी हटने के बाद स्थानीय पर्यटन स्थल और बाजार पहले जिस समय पर खुलते आ रहे थे, वैसे ही खुलेंगे और बंद होंगे। म्यूजियम और थीम पार्क को पचास फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकता है। स्विमिंग पूल और वाटर पार्क भी पचास फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। शादी में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति है।