फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, यहां देखें

देश मनोरंजन मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड अभुनेट अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार ने खुद भी इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन भी लीड रोल में हैं।

इस फिल्म में अक्षय गैंगस्टर ‘बच्चन पांडे’ के रोल में हैं। इसमें अक्षय का खूंखार लुक भी देखने लायक है। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। फिल्म में अक्षय, जैकलीन, कृति के अलावा अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा, अभिमन्यू सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फ़िल्म 18 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ‘बच्चन पांडे’ तमिल फिल्म ‘जिगारठंडा’ का रीमेक है।

देखें ट्रेलर : https://youtu.be/4d8m59ct2wQ