योगी सरकार की फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना के लिए कौन हैं पात्र, जानें

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए फ्री में स्मार्ट फोन और टैबलेट देने की योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का लाभ पोस्टग्रैजुएशन, ग्रेजुएशन, आईटीआई, मेडिकल एजुकेशन, पैरा मेडिकल और कौशल विकास विभाग में प्रशिक्षणरत और प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।

इस योजना पर राज्य सरकार की तरफ से 3 हजार करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। बता दें कि योगी सरकार प्रदेश के युवाओं और छात्रों को नई टेक्नालीजी से जोड़ने और उन्हें स्मार्ट बनाने के लिए करीब 68 लाख युवाओं को फ्री में स्मार्ट फोन और टैबलेट देगी। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में 6 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी के द्वारा चयन किया जाएगा कि किस संस्थान के कितने छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाए।

इन विभागों में 68 लाख युवाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन और टैबलेट

उच्च शिक्षा – 50,21,277 तकनीकी शिक्षा (डिग्री कोर्स) – 1,95,022 तकनीकी शिक्षा – (डिप्लोमा कोर्स) – 2,29,703 कौशल विकास विभाग में प्रशिक्षणरत – 5,00,000 कौशल विकास विभाग से प्रशिक्षित – 3,00,000 आईटीआई में प्रशिक्षणरत – 1,29,000 सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक – 1,00,000 चिकित्सा शिक्षा – 1,34,655 पैरामेडिकल व नर्सिंग – 1,71,180 एमएसएमई की योजना के तहत – 50,000