हजारीबाग। चतरा राजकीय इटखोरी महोत्सव 2022 के तीसरे व अंतिम दिन सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं गायिकी के माध्यम से कलाकारों ने समा बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय कलाकार अनुज्ञा शर्मा की भजन गायिकी से हुआ। उन्होंने भक्ति गीत एवं भजन से श्रद्धालुओं का मन विभोर कर दिया। वहीं स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय गिद्धौर के बच्चों ने डांडिया एवं नृत्य प्रस्तुत किया।
वहीं हजारीबाग मेरु कैम्प से आए बीएसएफ के जवानों ने भी एक से बढ़कर एक संकीर्तन एवं भजन प्रस्तुत किया। जवानों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का खूब झुमाया एवं मनोरंजन किया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उनकी प्रतिभा की खूब सराहना की। साथ हीं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा संध्या मां भद्रकाली की भव्य आरती की गई।
वहीं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर नाटक प्रस्तुत एवं तिलैया और कोलकाता से आए कलाकारों ने भी अपनी गायिकी एवं कला के दम पर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सिमरिया, किसुन कुमार दास, स्थानीय जन प्रतिनिधि, उपायुक्त अंजली यादव, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा-सह-मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष, मुमताज अंसारी समेत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मंदिर प्रबंधन समिति सदस्य, श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।