तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी ने पूरी की ‘वो लड़की है कहां’ की शूटिंग, सामने आईं तस्वीरें

देश मनोरंजन मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता प्रतीक गांधी अपनी आगामी फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल, तापसी पन्नू की फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ की शूटिंग अब खत्म हो गई है। शूटिंग खत्म होने की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दी है।

इस फिल्म में तापसी के अलावा प्रतीक बब्बर भी लीड रोल में नजर आएंगे। अरशद सैयद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्रतीक गांधी और हरलीन सेठी भी लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नही आई है।

बता दें, हाल ही में वो लड़की है कहां से तापसी का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। इस फ़िल्म से अरशद सैयद डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म को कॉमेडी बेस्ड बताया जा रहा है।