पटना। एक डॉक्टर ने वीडियो वायरल किया था। उस आधार पर उन्होंने बेतिया नगर थाने में एक आवेदन दिया था। उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दो पक्षों के बीच यह जमीन विवाद का मामला है। इसमें दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वायरल वीडियो रिटायर्ड डॉक्टर विनोद कुमार गुप्ता का है, जिसमें उन्होंने बताया है उनकी जमीन उर्वशी रोड में उमा खाद भंडार के सामने है। उस पर डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू और शकीला खातून जबरन कब्जा कर रहे हैं। साथ ही उन्हें और उनके सगे-संबंधियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
डॉक्टर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसपी ने बताया कि बेतिया के एक रिटायर्ड डॉक्टर की जमीन पर अवैध कब्जा और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। रिटायर्ड डॉक्टर की जमीन पर अवैध कब्जा और जान से मारने की धमकी देने को लेकर नगर थाने में पिन्नू उर्फ रवि कुमार और शकीला खातून पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
दरअसल वायरल वीडियो में डॉक्टर ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। वायरल वीडियो में डॉक्टर ने सीएम और पीएम से न्याय की गुहार लगाई है। अब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।