रूस। राष्ट्रपति पुतिन की युद्ध की घोषणा के बाद रूस ने यूक्रेन के सैनिक ठिकाने पर हमले शुरू कर दिए हैं। रूस ने राजधानी कीव के बोरिसपिल हवाई अड्डे और अन्य हवाई अड्डों पर मिसाइल हमला किया है।
बेलारूस के सैनिक भी रूस के हमले में शामिल हो गए हैं। यूक्रेन के उत्तरी सीमा पर स्थित बेलारूस वर्षों से रूस का सहयोगी रहा है। उधर, रूस ने इससे इनकार किया है कि वो यूक्रेन के शहरों पर हमला कर रहा है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वो यूक्रेन में सेना के बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा और वायु सेना को निशाना बना रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में चीन ने कहा है कि यूक्रेन के मुद्दे पर शांतिपूर्ण समाधान का रास्ता पूरी तरह बंद नहीं हुआ है।