म्यांमार में तख्तापलट करने वाले जनरल को सम्मेलन में नहीं बुलाएगा आसियान

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। म्यांमार में सू की सरकार का तख्तापलट करने वाले सेना के जनरल को इस महीने होने वाली दक्षिण पूर्व एशिया देशों के सम्मेलन में शामिल नहीं किया जाएगा।

आसियान की बैठक 26 से 28 अक्तूबर को होनी है। आसियान के सदस्य देश हैं ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम। दक्षिण पूर्व एशिया देशों के संगठन आसियान ने जनरल मिन ऑन्ग ह्लाइंग की जगह म्यांमार से एक गैर-राजनीतिक प्रतिनिधी को न्योता भेजने का फैसला किया है। वैश्विक पटल पर आसियान के इस फैसले को बड़ा कदम माना जा रहा है क्योंकि आमतौर पर दस देशों का ये समूह किसी सदस्य देश के मामलों में दखल नहीं देता है।

अगस्त में जनरल मिन ऑन्ग ह्लाइंग ने खुद को देश का प्रधानमंत्री घोषित कर दिया था। आसियान के मुताबिक, सेना ने म्यांमार में हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए।