नई दिल्ली। यूक्रेन के खिलाफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद आनन-फानन में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है।
इस बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि तत्काल तनाव कम करने की जरूरत है। टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि अतंरराष्ट्रीय समुदाय की तनाव कम करने की कोशिशों को समय देने की मांग को सुना नहीं गया। हालात खतरनाक हैं और गहरे संकट की ओर बढ़े रहे हैं।
उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस की घोषणा को अकारण और अनुचित ठहराया है। रूस के राष्ट्रपति की घोषणा का जवाब देते हुए बाइडन ने कहा कि पूरी दुनिया की दुआएं यूक्रेन के लोगों के साथ हैं।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके शासन में ये नहीं हुआ होता। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि रूसी राष्ट्रपति बातचीत करना चाहते थे लेकिन ये मामला बिगड़ता चला गया और फिर पुतिन ने इसमें कमजोरी देखी।