लोहरदगा। आदिवासी समन्वय समिति, राजी पड़हा और आदिवासी छात्र ने संयुक्त रूप से मैथली, मगही, भोजपुरी भाषा के विरोध में रैली निकाली। सरकार और स्थानीय विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। हेमंत सरकार हाय हाय, डॉ रामेश्वर उरांव होश में आओ आदि के नारे लगाये।
रैली में शामिल लोग हाथों में नारे लिखे तख्ती लिये हुए थे। शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए रैली डीसी ऑफिस पहुंची। वहां उपायुक्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। इसमें भोजपुरी, अंगिका और मगही भाषा को जल्द से जल्द हटाने की मांग की गई। इसे नहीं हटाने पर सदन को घेरने की धमकी भी दी गई।