पाकिस्तान सुपर लीग: मुल्तान सुल्तांस को हराकर लाहौर कलंदर्स पहली बार बनी चैंपियन

खेल दुनिया
Spread the love

पाकिस्तान। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 42 रनों से हराते हुए लाहौर कलंदर्स ने खिताब अपने नाम कर लिया है।

पिछले सीजन की चैंपियन मुल्तान लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने मोहम्मद हफीज (69) की बदौलत 180/5 का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में मुल्तान की टीम 138 रन ही बना सकी।

लाहौर ने 25 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हफीज (69) और हैरी ब्रूक (41*) ने अपनी टीम को 180 के स्कोर तक पहुंचाया। मुल्तान के लिए आसिफ अफरीदी ने तीन विकेट लिए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान की टीम कभी मैच में पकड़ बनाती नहीं दिखी। खुशदिल शाह (32) ने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए।