जमशेदपुर। जमशेदपुर के मानगो स्थित अल-कबीर पॉलिटेक्निक के क्रीड़ा-प्रांगण में 7 फरवरी सत्र 2021-24 के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन एवं इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नए सत्र के विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। सैय्यद शमीम अहमद मदनी (संस्थापक ट्रस्टी सदस्य, कबीर वेलफेयर ट्रस्ट) ने कॉलेज की बुनियाद एवं विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा मात्र किताबी ज्ञान से नहीं आता। उस ज्ञान को अपने दैनिक जीवन में उतारने की जरूरत होती है।
कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मो जियाऊल मोबीन अंसारी ने संबोधित किया। संस्थान के प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के मूल मंत्रों से अवगत कराया। इस त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्स की अहमियत से वाकिफ कराते हुए प्राचार्य ने विद्यार्थियों को अनुशासित रह कर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।
आफताब आलम (प्रभारी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग) ने त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की जानकारी दी। मो मकसूद आलम (प्रमुख, प्लेसमेंट असिस्टेंस एवं वोकेशनल ट्रेनिंग) ने उपलब्ध कराए जा रहे ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट की सुविधाओं की जानकारी दी। पूर्ववर्ती छात्र एवं वर्तमान में कॉलेज के प्राध्यापक सैय्यद आतिफ गुलरेज (कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग) एवं मो सरफराज अख्तर (व्याख्याता, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग) ने कॉलेज में संचालित एलुमनी सेल का विवरण दिया।
विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी आबिद हुसैन ने दी। डॉ अल्ताफ अहमद (प्रभारी, इंजीनियरिंग रसायन-शास्त्र) ने सह शैक्षणिक गतिविधि एवं विभिन्न क्लब एवं कमेटियों की जानकारी दी। डॉ आसिफ रजा (वरिष्ठ व्याख्याता, इंजीनियरिंग गणित) ने नए सत्र के विद्यार्थियों को उनके बैच और बैच प्रभारी से अवगत कराया। सना आफरीन (छात्रा, अंतिम वर्ष, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी) एवं आशीष कुमार सिंह (छात्र, अंतिम वर्ष, मेकैनिकल इंजी) ने अपने अनुभव साझा किये।
मो यासीन (प्रमुख, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग) ने एंटी रैगिंग सेल की जानकारी देते हुए धन्यवाद दिया। इंडक्शन कार्यक्रम का संचालन में श्रीमती पी वीणाशीला राव (व्याख्याता, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग) एवं श्रीमती चंदना शर्मा (व्याख्याता, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग) का योगदान रहा।