
रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा है कि 2021 में 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है। 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिन्दुस्तान में है। मोदी सरकार मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया की बात करती है। हालांकि जो रोजगार युवाओं को मिलना चाहिए, वह नहीं मिला। जो था वह गायब हो गया। उन्होंने अंबानी और अडानी को देश का सबसे बड़ा मोनोपोलिस्ट करार दिया। उन्होंने कहा कि दोनों उद्योगपति कोरोना के वेरिएंट की तरह डबल-ए वेरिएंट हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था को अपनी चपेट में लेते जा रहे हैं।
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपना ही गुणगान करते रहने एवं आम लोगों की समस्याओं की अनदेखी करने में लगी है। ना तो करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद गंगा साफ हुई, ना ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद वहां आतंकी हिंसा में कमी आई। उल्टे देश में महंगाई और बेरोजगारी ने कोविड के कारण पहले से ही परेशान आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी बोलते फिर रहे हैं कि देश बदल रहा है। देश में किस तरह का बदलाव आ रहा है, यह देश की जनता के अलावा और कौन जान सकता है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्रीय बजट में मनरेगा के आवंटन में कटौती की गयी है, जो गरीब, बेरोजगार जनता की रोजी-रोटी पर सीधा प्रहार गया गया है। कॉपरेटिव टैक्स 18 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया है। इस पर लगने वाला सरचार्ज भी 12 प्रतिशत से कम कर 7 प्रतिशत किया गया। कॉपोरेटिव टैक्स की सीमा बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए हुई, जो कॉपरेटिव घरानों को फायदा पहुंचाने का प्रयास है।