इलाहाबाद। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत दे दी। हिंसा मामले में SIT ने आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सभी जेल में हैं।
कोर्ट के फैसले के बाद मुख्य आरोपी आशिष मिश्रा के वकील सलिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमने अभी फैसला नहीं पढ़ा है। जमानत अर्जी पर बहस के दौरान हमने कहा आशीष मिश्रा को झूठा फंसाया गया है। वे मौके पर मौजूद नहीं थे। कानूनी औपचारिकता पूरी होते ही 2 दिनों के भीतर वे जेल से बाहर आ सकते हैं।
जानकारी हो कि लखीमपुर हिंसा मामले में SIT ने 5000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को भी आरोपी बनाया है। चार्जशीट में आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है, एक अन्य आरोपी वीरेंद्र शुक्ला का नाम जोड़ा गया है। वीरेंद्र पर सबूत मिटाने का आरोप है। SIT ने DVD और पेन ड्राइव भी जमा किया है।