स्टार हेल्थ में मनोज बजाज को लगातार सातवें साल रहे टॉप पर

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी के झारखंड के अभिकर्ता मनोज बजाज लगातार सातवें साल टॉप पर रहे। वित्तीय वर्ष 2020-21 में टॉप पर रहने पर मनोज बजाज को टॉपर परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया। बुधवार को कोरोना के मद्देनजर एक सादे समारोह में कंपनी के कार्यालय मोदी हाइट्स, रातू रोड, राँची में टेरिटरी प्रबंधक प्रभात कुमार ने मनोज बजाज को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

टेरिटरी प्रबंधक प्रभात कुमार ने लगातार सात वर्ष तक इस उपलब्धि को हासिल करने के लिये मनोज बजाज को बधाई दी। ब्रांच हेड निरंजन मिश्रा ने कहा कि मनोज बजाज को कंपनी की ओर से दी जाने वाली स्वीटजरलैंड यात्रा कोरोना के कारण स्थगित हो गई थी। कंपनी की ओर से वितीय वर्ष में US का टूर कराया जायेगा।

विक्रय प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि मनोज बजाज ने निरंतर स्टार हेल्थ को अपना श्रेष्ठ योगदान दिया है। इस अवसर पर अभिकर्ता मनोज बजाज ने बीमा धारक और कंपनी के सेवारत समस्त कर्मचारियों के प्रति आभार जताया।