17 फरवरी को लोकसभा अध्यक्ष, बजट सत्र के बाद पीएम आएंगे बिहार, जानिए किन कार्यक्रमों में लेंगे भाग

देश बिहार
Spread the love

पटना। 31 मार्च को बजट सत्र समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आएंगे। वे विधानमंडल परिसर में बन रहे शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। वहीं विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए 17 फरवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पटना आएंगे।

ओम बिड़ला लोकतंत्र की यात्रा में विधायकों का उन्मुखीकरण एवं उत्तरदायित्व विषय पर आयोजित एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसमें विधायक और विधान पार्षद भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके मुख्य अतिथि होंगे। प्रबोधन सत्र को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश एवं विधान परिषद के कार्यकारी सभापति, उपमुख्यमंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री भी संबोधित करेंगे। अगले दिन विधायकों के आप्त सचिवों को भी विधायी कार्यों की जानकारी दी जाएगी।

वहीं 31 मार्च को बजट सत्र समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आएंगे। वे विधानमंडल परिसर में बन रहे शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। शताब्दी स्मृति स्तंभ में बिहार का पूर्व का प्रतीक चिह्न अंकित होगा। विधानसभा के डिजिटल संग्रहालय का निर्माण होगा। विधानसभा के सभी कामकाज को डिजिटल बनाया जाएगा। सभी कर्मी डिजिटली ट्रेंड होंगे। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस दीर्घा समिति की बैठक में यह जानकारी दी।