नई दिल्ली। मोबाइल के कारण जिन्दगी खतरे में पड़ गई। मोबाइल के चक्कर में ही एक यात्री मेट्रो ट्रैक पर गिर गया। इसके बाद वह उठ नहीं पा रहा था। वहां मौजूद सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत उसे उठाया। इसके बाद उसने राहत की सांस ली।
यह घटना दिल्ली स्थित शाहदरा मेट्रो स्टेशन की है। यहां शैलेंद्र मेहता नामक एक यात्री मोबाइल देखकर रेलवे स्टेशन पर चल रहा था। वह शाहदरा का रहने वाला था। इस क्रम में वह ट्रैक पर जा गिरा।
स्टेशन अलर्ट सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की। उसकी मदद की। उसे ट्रैक से उठाकर ऊपर रखा। इस दौरान किसी ट्रेन के आ जाने पर कोई अप्रिय घटना भी घट सकती थी।