झारखंड में 28-29 दिसंबर को बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी ठंड

झारखंड देश
Spread the love

रांची। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही सर्द हवा के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी भाग के पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिलेमें कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 दिसंबर को बारिश हो सकती है। वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रचंड सर्दी पड़ने लगी है। जहां कश्मीर में बर्फबारी हुई है, तो वहीं राजस्थान में बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया गया है। इधर दिल्ली में कोहरा छाए रहने की बात मौसम विभाग ने कही है। अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद जताई है। 27 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि 28 व 29 दिसंबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।