रांची। झारखंड कैबिनेट की बैठक कल गुरुवार 24 फरवरी को होगी। शाम चार बजे से सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन सभागार में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये जा सकते हैं।
झारखंड में नई शराब नीति पर भी मुहर लग सकती है। एक ही कंपनी जेएसबीसीएल को पूरे राज्य में शराब की खुदरा बिक्री करने का अधिकार दिया जा सकता है। इसके अलावा विधानसभा में पेश किये जाने वाले कई विधेयक रखे जाने की स्वीकृति दी जा सकती है।
इसके अलावा ओरमांझी से कांटाटोली चौक होते हुए दुर्गा सोरेन चौक नामकुम तक फोरलेन सड़क बनाने सहित कई योजनाओं की भी मंजूरी इस कैबिनेट में दी जा सकती है। यहां बता दें कि दो दर्जन से अधिक प्रस्ताव अभी तक विभाग के पास आ चुके हैं। जिनपर कल मुहर लग सकती है।