समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर गांव में एक अधजला शव पाए जाने के बाद सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुडहिया गांव निवासी 34 वर्षीय जदयू कार्यकर्ता मोहम्मद खलील आलम रिजवी के रूप में की गई है।
परिजनों का कहना है कि 16 फरवरी की सुबह ही खलील घर से निकले थे। उसके बाद से उनका कुछ अता-पता नहीं चला। परिजनों का आरोप है कि अपराधियों ने खलील से रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर उसकी निर्मम हत्या कर शव को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी किनारे ढाब में फेंक दिया।
परिजनों ने बताया कि उनके मोबाइल पर 16 फरवरी को ही बदमाशों ने देर शाम दो बार पैसे की मांग की थी। उसके बाद वह घर से निकले और गायब हो गए। परिजनों को अपहरण की आशंका हुई। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मुसरीघरारी थाने में इसकी सूचना दी। उसके बाद पुलिस हरकत में आयी।
इस बीच 19 फरवरी को वासुदेवपुर में जदयू कार्यकर्ता का शव अधजली अवस्था में पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है।