नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को देश में लाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 249 लोगों का एक दल आज ऑपरेशन गंगा के तहत पांचवीं फ्लाइट से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा है। इन सभी को रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट से लाया गया।
वतन लौटे यात्रियों ने यूक्रेन से सुरक्षित निकासी के लिए भारतीय दूतावास के अधिकारियों की प्रशंसा की है। इस बीच भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सरकारी अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी सीमा चौकियों पर नहीं जाने की सलाह एक बार फिर दी है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच 15 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इन्हें स्वदेश लाने के लिए ऑपेरशन गंगा जारी है।
इसके तहत अब तक एयर इंडिया की 5 फ्लाइट से 1100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं समेत भारतीय नागरिकों को देश वापस लाया गया है। हालांकि अभी भी हजारों भारतीय घर वापसी के लिए इंतजार में है। भारतीय दूतावास ने सभी से धैर्य रखने और भारत सरकार पर विश्वास रखने की अपील की है।
दूतावास ने अपने बयान में कहा है कि आप सब जहां भी पनाह लिए हैं वहीं रहें और अधिकारियों से बातचीत के बाद ही आगे का कदम उठाएं। इस बीच भारत सरकार ने भी अपना संकल्प दोहराया है कि वह यूक्रेन से सभी भारतीयों को सुरक्षित निकालने तक यह ऑपरेशन जारी रखेगा।