कभी बांस के धनुष से करती थी अभ्यास, अब ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में गोल्ड जीत बढ़ाया झारखंड का मान

खेल झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। कोल्हान यूनिवर्सिटी की उदीयमान तीरंदाज दीप्ति बोदरा ने पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप में ओवरऑल रैंकिंग में टॉप करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया।

दीप्ति ने 50 मीटर स्पर्धा 296 और 30 मीटर स्पर्धा में 315 अंक मिलाकर 611 अंकों के साथ ओवरऑल रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। दीप्ति ने कांस्य भी जीता। लेकिन उसे यह उपलब्धि यूं ही नहीं मिली है।

दीप्ति के पिता मोटाय बोदरा कहते हैं कि जब वे शिकार पर जाते थे, तो दीप्ति भी जाने की जिद करती थी। तब उसे बांस का धनुष-तीर बनाकर देते थे। यहीं से उसने तीरंदाजी सीखी। पिता ने कहा कि बेटी की इस सफलता पर गर्व है। उसने पूरे राज्य का मान बढ़ाया है।