रांची। राजधानी रांची से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बुढ़मू प्रखंड के सुदूर साडम गांव में तालाब निर्माण में लगी पोकलेन मशीन समेत तीन हाईवा को उग्रवादियों ने गुरुवार की देर रात आग के हवाले कर दिया।
यहां बता दें कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब का निर्माण कराया जा रहा था। आगजनी में चारों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। हालांकि अभी तक किसी भी उग्रवादी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
निर्माण कार्य करा रहे मनोज गुप्ता ने घटना को टीएसपीसी उग्रवादियों द्वारा अंजाम देने की बात कही है। वहीं सूत्रों की मानें, तो लेवी के लिए घटना को टीएसपीसी उग्रवादियों द्वारा अंजाम दिया गया है। मौके पर बुढ़मू थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।