नई दिल्ली। हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से मना किया। कोर्ट ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा नहीं बनाने की बात भी कही।
कोर्ट ने कहा कि वह देख रहा है कि कर्नाटक में क्या हो रहा है और हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से कहा कि इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा नहीं बनाएं। सुप्रीम कोर्ट सही समय पर हस्तक्षेप करेगा।
जानकारी हो कि कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश को एक छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने गुरुवार को अपने आदेश में धार्मिक ड्रेस न पहनने और स्कूल कॉलेजों को खोलने को कहा था। हाईकोर्ट मामले की अगली सुनवाई सोमवार को करेगा।