हजारीबाग : सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले इन 15 लोगों पर हुई कार्रवाई

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

हजारीबाग। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 15 लोगों के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। अन्‍य व्‍यक्तियों को भी चिह्न‍ित कर कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठे और भ्रामक वीडियो के जरिए समाज में अफवाह फैलाया गया। पोस्ट से समाज में विद्वेष उत्पन्न करने के आरोप में 15 व्यक्तियों के विरुद्ध सदर थाना द्वारा कार्रवाई की गई है। इनके अलावा भी ऐसा करने वाले अन्‍य लोगों को चिह्न‍ित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हजारीबाग पुलिस ने जिलावासियों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहें नहीं फैलाए। अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें।

कई पुराने और एडिट किए हुए वीडियो को हजारीबाग और बरही का बताकर सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे हैं। अफवाह फैलाई जा रही है। वैसे वीडियो को पोस्ट करने वाले लोगों को भी चिन्हित कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई