FM से लेकर PM तक : अबतक किसने कितनी बार पेश किया बजट

देश
Spread the love

दैनिक भारत 24. com विशेषः

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल (1 फरवरी 2022) को अपना चौथा बजट पेश करने जा रही हैं. उन्‍होंने 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट पेश किया था. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वित्‍त मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक किसने अब तक कितनी बार बजट पेश किया है.

मोरारजी देसाई : 10 बार

भारत के इतिहास में वित्त मंत्री के रूप में मोरारजी देसाई के नाम सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड है. इसमें 8 आम बजट और 2 अंतरिम बजट थे. वित्त मंत्री रहते हुए 1959-60 से 1963-64 के दौरान 5 बजट पेश किया था. उन्होंने 1962-63 और 1967-68 के लिए 2 बार अंतरिम बजट पेश किया था. मोरारजी देसाई ने अपने दूसरे कार्यकाल 1967-68 से 1969-70 के दौरान तीन बजट पेश किए थे.

पी चिदंबरम : 9 बार

मोरारजी देसाई के बाद पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने सबसे ज्यादा 9 बार बजट पेश किया है. इसके अलावा पी चिंदबरम अलग-अलग प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में 4 बार वित्त मंत्री रह चुके हैं.

मुखर्जी, सिन्हा, देशमुख, चव्हाण : 7 बार

पी चिंदबरम के बाद प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee), यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha), वाई बी चव्हाण (Yashwantrao Balwantrao Chavan) और सीडी देशमुख (C. D. Deshmukh) ने बराबर 7 बार बजट पेश किया था.

मनमोहन सिंह : 6 बार

देश में सबसे बड़ेआर्थिक बदलाव करने वाले मनमोहन सिंह ने 6 बार बजट पेश किया था. मनमोहन 1991-96 में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में मनमोहन सिंह पहली बार वित्त मंत्री बने थे. वह देश के ऐसे इकलौते व्‍यक्ति हैं जो प्रधानमंत्री, वित्‍त मंत्री और आरबीआई के गवर्नर रहे हैं.

अरुण जेटली : 5 बार

साल 2014-18 के बीच मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कुल 5 बार आम बजट पेश किया था.

वेंकटरमण और पटेल : 3 बार

आर वेंकटरमण (Ramaswamy Venkataraman) ने 3 बार बजट पेश किया था. वर्ष 1980-82 के दौरान इंदिरा गांधी सरकार में आर वेंकटरमण वित्त मंत्री थे. बाद में वह देश के राष्‍ट्रपति भी बने. इसके अलावा एच एम पटेल (H M Patel) भी 3 बार बजट पेश कर चुके हैं. मोरारजी देसाई सरकार में 1977-79 तक एच एम पटेल वित्त मंत्री रहे थे.

मथाई, चेट्टी, सुब्रहमण्यम, वीपी : 2 बार

जसवंत सिंह (Jaswant Singh), वीपी सिंह (V P Singh), सी सुब्रहमण्यम (Chidambaram Subramaniam), जॉन मथाई (John Matthai), आर के शंकमुखम चेट्टी (Ramasamy Chetty Kandasamy Shanmukham Chetty) ने दो-दो बार बजट पेश किया.

नेहरू, इंदिरा, राजीव : बतौर पीएम एक-एक बार

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru), इंदिरा गांधी (Indira Gandhi), राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने पीएम के पद पर रहते हुए एक-एक बार बजट पेश किया.

ये भी एक-एक बार

इसके अलावा चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh), एन डी तिवारी (N D Tiwari), मधु दंडवते (Madhu Dandavate), एस बी चव्हाण (Shankarrao Bhavrao Chavan ), सचिंद्र चौधरी (Sachindra Chaudhuri) वित्त मंत्री के तौर पर एक-एक बार बजट पेश कर चुके हैं.