
साहिबगंज। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का 200 टन चावल लेकर लाल बहादुर शास्त्री कार्गो शिप पहली बार झारखंड के गंगा क्षेत्र से साहिबगंज मल्टी मॉडल बंदरगाह क्रॉस किया। बंदरगाह के समीप गंगा नदी में ही छोटा यात्री जहाज के जरिए ड्राइवर को लाल बहादुर शास्त्री जहाज में चढ़ाया गया।
लाल बहादुर शास्त्री कार्गो शिप एफसीआई का 200 टन चावल लेकर पटना के गायघाट बंदरगाह से शनिवार को रवाना हुआ था, जो लगभग 337 किलोमीटर की दूरी तय कर गुरुवार शाम लगभग तीन बजे झारखंड के बॉर्डर में इंट्री किया। वहीं चार बजे लगभग बंदरगाह क्षेत्र में इंट्री किया। शाम 4.10 बजे यात्री जहाज से ड्राइवर को लाल बहादुर शास्त्री जहाज में इंट्री कराया गया।
शाम 4.15 बजे लगभग मल्टी मॉडल बंदरगाह को कार्गो शिप क्रॉस कर फरक्का के लिए रवाना किया गया। लाल बहादुर शास्त्री कार्गो जहाज के आगे-आगे एक पानी मापी सहित मेंटनेंस जहाज चल रहा था। लाल बहादुर शास्त्री जहाज गुरुवार की रात्रि फरक्का के समीप रूका। वहीं शुक्रवार को फरक्का ब्रीज के रास्ते बांग्लादेश की सीमा में इंट्री किया और बांग्लादेश के रास्ते गुवाहाटी के पांडु बंदरगाह चावल लेकर पहुंचेगा।
ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार-झारखंड क्षेत्र होकर खाद्यान्न लदा मालवाहक जहाज अंतरराष्ट्रीय सीमा होकर गुवाहाटी जा रहा है।