दिशा सालियान मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बेटे नितेश राणे के खिलाफ FIR दर्ज

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में एक केंद्रीय मंत्री व उनके बेटे पर FIR दर्ज कराई गई है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे व बीजेपी विधायक नितेश राणे दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

महिला आयोग द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मालवणी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा गया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, नारायण राणे ने अपने आरोपों को दोहराया था कि सालियन के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या की गई थी।

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कहा कि दिशा की ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, उसके साथ बलात्कार नहीं किया गया था और वह गर्भवती भी नहीं थी। दिशा की आत्महत्या को लेकर सालियान के माता-पिता का कहना है कि वह काम के दबाव के कारण तनाव में थी। हम उसके तनाव को नहीं समझ पाए। जिसके बाद परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।

दिशा की मां ने आयोग को पत्र लिखकर मांग की कि उनकी बेटी की मौत के बाद उसकी बेटी को राजनीतिक नेताओं द्वारा बदनाम नहीं किया जाए।