वित्त मंत्री पेश कर रही हैं बजट 2022-23, जानें अबतक की अहम बातें

देश
Spread the love

दैनिक भारत 24. com विशेषः

• मेंटल हेल्‍थ के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर का संस्‍थान IIIT बंगलूरु के तकनीकी सहयोग से।

• पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनेंगे।

• हर घर नल से जल योजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपये आवंटित। 

• डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा, डाकघर खातों को नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग से जोड़ा जाएगा।

• 75 जिलों में 75 डिजिटल सेंटर शुरू किए जाएंगे। 

• 2 लाख आंगनबाड़ी कर्मियों को किया जाएगा अपग्रेड। 

• नेशनल हाईवे की लंबाई 25 हजार किलोमीटर बढ़ेगी। हाईवे विस्‍तार के लिए 20 हजार करोड़। 

• रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 60 लाख नई नौकरियां मिलेंगी।

• कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2.0 की शुरुआत की जाएगी।

• एक्लिरेटेड कंपनी रजिस्‍ट्रेशन के साथ ही एक्सिलरेटेड एक्टिजट की सुविधा दी जाएगी, ताकि लोग नई कंपनी  शुरू करने में हिचकिचाएं नहीं। 

• इंबेडेट ई पासपोर्ट किए जाएंगे जारी।

• ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बैटरी स्‍वापिंग पॉलिसी, चर्जिंग की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए बैटरी ऐज़ सर्विस को बढ़ावा दिया जाएगा।

• वाहनों का यनिवर्सल रिजस्‍ट्रेशन के लिए वन नेशन वन रजिस्‍ट्रेशन की होगी शुरुआत।