पटरी से उतरी कोचिंग स्पेशल एमटी ट्रेन, बड़ा हादसा टला

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

धनबाद। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर स्टेशन के पास सोमवार को रेल हादसा हुआ। कोडरमा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो आ रही कोचिंग स्पेशल एमटी ट्रेन पहाड़पुर के पास पटरी से उतर गई। यह हादसा सुबह 4.30 बजे की बताई जा रही है। हादसा डाउन लाइन पर हुआ। इसके बाद पीछे आ रही नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली सियालहद राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां की जहां खड़ी हो गईं।

जानकारी के अनुसार घटना करीब 4.30 बजे की है। पहाड़पुर डाउन लूप में खड़ी कोचिंग स्पेशल ट्रेन अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए खुली। खुलने के बाद ही कुछ दूर बढ़कर पूर्वी केबीन के पास पहुंची थी कि ट्रेन बेपटरी हो गई।

ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी, जिसके कारण ट्रेन की तीन बोगी रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गई। घटना में ट्रैशन तार क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जोरदार धमाका हुआ और चिंगारी निकाली, जिसके कारण पहाड़पुर स्टेशन पर बिजली सप्लाई बंद हो गई।

घटना के समय कोडरमा की ओर से आ रही मुंबई मेल को पहाड़पुर स्टेशन के अप लाइन में एहतियातन रोकना पड़ा। कर्मियों के द्वारा ट्रेक्शन तार को ठीक करने के उपरांत अप रेल खंड पर परिचालन करीब सात बजे से शुरू कर दिया गया।

घटना में डाउन लाइन के किनारे रहे कई रेल उपकरण को भी नुकसान पहुंचा हैं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। डाउनलोड खंड पर टनकुप्पा, गया सहित अन्य स्टेशनों पर कई ट्रेन काफी देर तक फंसी रही।