सीएम नीतीश ने की शराबबंदी की समीक्षा, वरीय अधिकारियों को रात्रि गश्ती की मॉनिटरिंग का जिम्मा

देश बिहार
Spread the love

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि-व्यवस्था और शराबबंदी कानून को लेकर राज्य से जिला स्तर तक के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराध नियंत्रण में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अपराध के अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे हर हाल में समय पर पूरा करें ताकि दोषियों को जल्द सजा दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्ती, पैदल गश्ती में किसी तरह की लापरवाही नहीं हो। साथ ही वरीय अधिकारी भी इसकी मॉनिटरिंग अपने स्तर पर करें। वरीय अधिकारी रात्रि गश्ती समेत विधि-व्यवस्था से जुड़े कार्यों का रात में औचक निरीक्षण करें।

मुख्यमंत्री एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद कक्ष में यह बैठक कर रहे थे। जिला स्तरीय सभी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इससे जुड़े थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर 2021 को शराबबंदी व कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की थी। मुख्यमंत्री ने जब्त शराब को नष्ट करने के लिए तेजी से काम करने को कहा।

वहीं विशेष लोक अभियोजकों (स्पेशल पीपी) के कार्यों की समीक्षा करने और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने पटना में शराबबंदी के क्रियान्वयन पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया और कहा कि गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करें। जहरीली शराब की रोकथाम के लिए डीएम भी विशेष चौकसी बरतें।

इसमें शामिल लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ड्रोन, मोटर बोट, श्वान दस्ता और आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर सघन छापेमारी कार्य को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देते रहें, ताकि कोई भी धंधेबाज बच नहीं पाए।