रांची। यूक्रेन में फंसे लोगों और छात्रों की स्थिति का जिक्र करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। पत्र में यूक्रेन की भयावह स्थिति का जिक्र करते हुए आग्रह किया कि यूक्रेन में फंसे झारखंडियों को त्वरित और सुरक्षित निकाला जाना चाहिए।
साथ ही उनकी स्वदेश वापसी यूक्रेन से सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराने व आवश्यक सामग्री की व्यवस्था कराने का सार्थक प्रयास करना चाहिए। पत्र के साथ सीएम ने यूक्रेन में फंसे झारखंडियों के नाम, पता और मोबाइल नंबर भी गृह मंत्री को उपलब्ध कराया है। सीएम ने कहा कि यूक्रेन में हजारों छात्र हैं। उनकी जिंदगी खतरे में है। लोगों को जरूरी सामान के बगैर मेट्रो रेल में छिपने को विवश किया जा रहा है।
डिपार्टमेंटल स्टोर लोगों को कैश पेमेंट पर ही लोगों को सामान देने के लिए बाध्य कर रहा है। इस विकट परिस्थिति में उनकी सुरक्षित वापसी हम सभी का दायित्व है। इसलिए केंद्र सरकार सभी को मदद पहुंचाए।