इंदौर के युवक को इस वजह से गूगल ने 65 करोड़ का दिया इनाम

देश
Spread the love

मध्यप्रदेश।  मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले अमन पांडे को गूगल ने बग की रिपोर्ट के लिए 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया है। अमन की इंदौर में बग्समिरर नाम की कंपनी चलाते हैं। गूगल के मुताबिक, पिछले साल अपनी कई सेवाओं पर बग की रिपोर्ट करने वालों को 87 लाख डॉलर का भुगतान किया गया है।

गूगल ने अपनी एक रिपोर्ट में बग्समिरर कंपनी के संस्थापक अमन पांडे का जिक्र किया। गूगल ने कहा कि बग्समिरर टीम के पांडे बीते साल हमारे शीर्ष शोधकर्ता रहे हैं। गूगल ने कहा कि बीते साल 232 बग रिपोर्ट किए गए थे। अमन पांडे ने साल 2019 में पहली बार रिपोर्ट दी थी।

वे अब तक 280 से ज्यादा वलनरेबिलिटी के बारे में रिपोर्ट कर चुके हैं। बता दें कि अमन पांडे ने भोपाल एनआईटी से बीटेक किया है। साल 2021 में उन्होंने अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाया था।